दलसिंहसराय में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी,हुई माँ सरस्वती की पूजा अर्चना।
दलसिंहसराय।दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ शनिवार को पारंपरिक ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना करके उनसे आशीष मांगा गया.कोरोना महामारी को लेकर बंद स्कूलों व कई कोचिंग संस्थानों में भी सरस्वती पूजा की रौनक दिखा. जगह-जगह विद्या की देवी सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया.ब्लॉक परिसर में स्थित प्रेस क्लब पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रफुल चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में माँ सरस्वती की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बीपीएससी की तैयारी कर रहे कुणाल गुप्ता,स्वाति सुमन,सपना कुमारी,संजय कुमार,प्रियंका कुमारी,पिंकी कुमारी सहित कई छात्रछात्राओं ने पूजा किया.वही एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय,दलसिंहसराय सीओ राजीव रंजन,विद्यापतिनगर सीओ अजय कुमार,वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी,अजय कुमार ने भी माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विद्या की देवी को याद किया.इसके साथ ही कई जगहों पर पूजा किया गया।