Sunday, December 22, 2024
Patna

3 बार नेपाल से लाए जाली नोट,चौथी बार पकड़ाया:बीटेक के बाद नहीं चला बिजनेस तो करने लगा तस्करी

पटना.मोतिहारी के बंजरिया में नकली नोटों के साथ पकड़े गए नजरे शमशाद के बारे में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह फेसबुक के माध्यम से जम्मू के सरफराज के संपर्क में आया था। नजरे शमशाद भागलपुर के इशाकचक का रहनेवाला है। उसने साल 2017 में बीटेक किया था।पढ़ाई के बाद लोन लेकर बिजनेस भी किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसी बीच फेसबुक पर उसकी दोस्ती सरफराज से हुई। सरफराज से बात बढ़ी तो शमशाद ने उसे अपनी परेशानी बताई। तब जाकर सरफराज ने उसे नकली नोटों की तस्करी करने का आइडिया दिया।

 

सरफराज ने शमशाद को नेपाल जाकर तिवारी नाम के शख्स से मिलने से को कहा। तिवारी ने उसकी मुलाकात राजेश सहनी से कराई। राजेश सहनी का कांटैक्ट पाकिस्तान के जाली नोट तस्करों से है। वह नेपाल में रहकर कई सालों से पाकिस्तान से आए जाली नोट भारत भेज रहा है।

 

 

राजेश से 3 खेप लेकर जम्मू पहुंचाया, चौथी बार में अरेस्ट

 

नजरे शमशाद ने मोतिहारी पुलिस और जांच एजेंसियों को पूछताछ में बताया है कि जम्मू में बैठा सरफराज उसको फोन पर गाइड करता है। जैसे-जैसे कहता है, वैसे-वैसे करते हैं। सरफराज ने इसी साल की शुरुआत में फोन पर उससे कहा था कि नेपाल के तिवारी से जाकर मिलो। वहां से सामान मिलेगा। उसे लेकर सुगौली आना, वहां से जम्मू तवी ट्रेन से सीधे यहां आ जाना।पहली बार वह मार्च में 50 हजार रुपए का जाली नोट लेकर जम्मू गया था। इसके बाद मई में गया। जून में भी जाना था, लेकिन डिलीवरी नहीं मिली। फिर जुलाई में खेप लेकर गया। तीनों खेप में वह अकेला जाता था और सुरक्षित डिलीवरी कर वापस आ जाता था।

 

इस बार खुद लेट हुआ तो 2 दोस्तों को भेजा, तीनों पकड़े गए

 

नजरे शमशाद ने अनुसार इस बार जाली नोट की डिलीवरी जिस दिन होनी थी, उस दिन वो किसी काम में फंस गया। डिलीवरी लेने के लिए बार-बार कॉल आ रहा था। इसलिए उसने अपने एक दोस्त को जाने को कहा। उसके दोस्त ने फिर अपने दो दोस्तों को जाने को बोल दिया।आखिर में भोजपुर के मो. वारिस और पटना के मो. जाकिर ने जाली नोट की डिलीवरी ली। फिर शमशाद भी पहुंच गया। खेप लेकर तीनों आ रहे थे, तभी पुलिस की पकड़ में आ गए।

 

पाकिस्तान कनेक्शन की चल रही जांच

 

मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने आज पकड़े गए तीनों आरोपियों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि सोर्सेज से इनके आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बंजरिया थाना इलाके के शंकर ढाबा के पास टीम लगाई गई। इसी बीच एक बिना नंबर की बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उनके पास मौजूद बैग से 500 रुपए के जाली नोटों के 4 बंडल मिले। इनकी कीमत एक लाख 95 हजार 500 रुपए है।

 

एसपी ने कहा कि जिस बाइक से यह लोग आ रहे थे, वह चोरी की थी। पूछताछ में इन्होंने नेपाल से नकली नोटों की खेप जम्मू लेकर जाने की बात स्वीकार की है। हमने संबंधित कई जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी दी है। वो भी इनलोगों से पूछताछ कर जानकारी निकाल रही हैं।एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इनके पास से मिले रुपए पाकिस्तान से आए थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही कहा कि नोटों को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चुनाव में खपाने की मंशा का भी पता लगाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!