Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता में लोटस वैली स्कूल दलसिंहसराय के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगता में बेहतरीन प्रदर्शन किया

दलसिंहसराय।पटेल मैदान समस्तीपुर में आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता में लोटस वैली स्कूल दलसिंहसराय के बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड मैडल ,1 सिल्वर मैडल व 7 ब्रोंज मैडल हासिल करते हुए अपने विद्यालय का नाम रौशन किया.इसमें एथलेटिक्स में हाई जम्प में अरबाज़ ,शीतल कुमारी ने गोल्ड मैडल एवं आदित्य सिंह ने ब्रोंज मैडल अपने नाम किया.वही बैंडमिंटन में वैष्णवी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मैडल जीता।

 

 

इसी कड़ी में ताई कमांडो प्रतियोगता में हर्षकेश,अमित,सौरभ तथा साक्षी ने गोल्ड मैडल सत्यम कुमार ने सिल्वर मैडल एवं अंकेश,शिवम् साह,आदित्य सिंह,स्तुति ख़ुशी तथा शीतल कुमारी ने ब्रोंज मैडल अपने अपने खाते में कर लिया.साक्षी तथा स्तुति ख़ुशी को कबड्डी खेल के लिए जिलास्तरीय में चयन किया गया है.बच्चो के इस सफलता से विद्यालय में हर्ष का माहौल है।

 

 

विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने उनके मंगलमय उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दी तथा जीवन में निरंतरता बनाये रखने की सलाह दी.वही प्राचार्य रुपेश रंजन ने खेल प्रतियोगियों को प्रतोसहित करते हुए परिणाम की परवाह किये बिना खेल में अनुशासन तथा स्वस्थ प्रतियोगता की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

 

विद्यालय खेल संकाय की कोच नीतू कुमारी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए खिलाडियों की सफलता की सरहाना की तथा उनमे जोश भरते हुए कहा की आप सभी एकदिन राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी बनेगे.विद्यालय के चेयरमैन राजीव रंजन, सचिव मनीष रंजन, विद्यालय के शिक्षक अरुणकांत झा, रणधीर कुमार, रजनीश कुमार, बिजेंद्र , रंजन, लालबाबू, नागमणि कुमार आदि ने भी बच्चों को शुभकामना दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!