बिहार में स्कूल खोलने के साथ घटाई जाएंगी पाबंदियां:जानिए बिहार सरकार की आने वाली नई गाइडलाइन।
पटना।कोरोना की तीसरी लहर में अब स्कूल खोलने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। बिहार सरकार आज देर शाम तक इस पर नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। स्कूल खोलने के साथ बाजारों में रात 8 बजे की पाबंदियों को भी घटाया जा रहा है। कोरोना की नई गाइडलाइन के साथ अब आम लोगों को कई तरह की राहत देने की तैयारी चल रही है। राज्य में संक्रमण दर फिलहाल 0.39% है। नए संक्रमण के मामले में बिहार अभी देशभर में 23वें नंबर पर है।
राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर बढ़ाई गई पाबंदियों की मियाद 5 फरवरी तक के लिए है। नई गाइडलाइन जारी करने को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है। शनिवार को दिन में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह (CMG) की बैठक होगी और इसके बाद ही नया नियम आम लोगों के लिए जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को भी मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में बैठक हुई, लेकिन नई गाइडलाइन को लेकर फैसला सुरक्षित रखा गया है।
शिक्षा मंत्री ने पहले ही दिया है संकेत
राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पहले ही 7 फरवरी से स्कूल खोलने को लेकर संकेत दे दिया था। बच्चों की पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की पूरी तैयारी है। ऑफलाइन क्लास को पूरी तरह से बहाल करने को लेकर शिक्षा विभाग में तैयारी भी की जा रही है। हालांकि निर्णय अब सरकार के स्तर से लिया जाना है, जो शनिवार की देर शाम तक आ सकता है।
जानिए 0.39% संक्रमण दर में क्या होगी राहत
स्कूलों को खोलने के साथ ऑफलाइन शिक्षा की पूरी व्यवस्था।
बाजार में रात 8 बजे की पाबंदियां होगी कम।
मंदिर और धार्मिक स्थानों से भी दूर हो सकती हैं पाबंदिया।
शादी विवाह और अंतिम संस्कार में व्यक्तियों की संख्या में थोड़ी छूट।
जानिए, अभी क्या है गाइडलाइन
बिहार में पाबंदिया घटाने की 5 बड़ी वजह
बिहार में 33 दिन बाद कोरोना के नए मरीजों की संख्या 500 से नीचे आना।
पटना में लगातार दूसरे दिन कोरोना के केस 100 से कम आना।
संक्रमण की दर का 0.39% होना। नए संक्रमण में बिहार का देश के 23 वें नंबर पर होना।
बिहार से अधिक संक्रमण वाले राज्यों में पाबंदिया घटना।
15 से उपर के लोगों के वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आना।
जानिए कहां घटी पाबंदी और कोरोना का संक्रमण
दिल्ली – संक्रमण की दर 0.64% : स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी, पाबंदिया भी घटाई जा रही।
हरियाणा – संक्रमण की दर 1.76% : क्लास 10 से 12 तक के बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति।
उत्तर प्रदेश – संक्रमण की दर 1.79% : स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर तैयारी लगभग पूरी।
उत्तराखंड – संक्रमण की दर 4.99% : क्लास 10 से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई चालू।
कर्नाटक – संक्रमण की दर 3.18% : स्कूल कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई में कई छूट।
महाराष्ट्र – संक्रमण की दर 1.9% : स्कूल-कॉलेज खोले गए, ऑफलाइन क्लास पर जोर, पाबंदी भी कम हुई।
राजस्थान – संक्रमण की दर 4.44% : 10 से12 तक के शिक्षण संस्थान फरवरी से खुले, छोटे क्लास को लेकर तैयारी।
तमिलनाडु – संक्रमण की दर 4.57% : फरवरी में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज।
मध्य प्रदेश – संक्रमण की दर 5.13% : स्कूल खोलने को लेकर चल रही तैयारी।
झारखंड – संक्रमण की दर 0.71% : क्लास 1 से 12 तक के स्कूल खुले।
तेलंगाना – संक्रमण की दर 4% : फरवरी से सभी शैक्षिक संस्थान खोलने की तैयार।
त्रिपुरा – संक्रमण की दर 1.18% : प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल और मदरसे खुले।
बिहार – संक्रमण की दर 0.39% : संक्रमण के घटते आंकड़ों को लेकर अब 7 फरवरी से स्कूजल खोलने की तैयारी।