Sunday, September 22, 2024
Patna

पटना एम्स में बनेगा 248 बेड का धर्मशाला भवन, 14.85 करोड़ आएगी लागत,मरीजों को मिलेगा सुविधा 

पटना एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) परिसर में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए 248 बेड की धर्मशाला भवन का निर्माण होगा। एम्स परिसर में धर्मशाला भवन के लिए जी प्लस 4 बिल्डिंग 2868.43 वर्गमीटर एरिया में निर्मित की जाएगी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी है।

 

 

उन्होंने बताया कि एम्स परिसर में 248 बेड धर्मशाला में (216 बेड डॉरमेट्री एवं 32 निजी कमरा) निर्मित होगी। धर्मशाला में लिफ्ट, फर्नीचर, शौचालय एवं छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली के लिए सौर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम किया जा रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 14.85 करोड़ रुपए होगी।

 

एम्स को होगा हैंडओवर

 

धर्मशाला अपने तय समय पर बनकर तैयार हो जाएगा और निर्माण के बाद धर्मशाला को एम्स को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। एम्स द्वारा ही इसका संचालन और रखरखाव किया जाएगा।

 

परिजनों की सुविधा बढ़ेगी

 

मरीज एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में आते हैं, तो उनके साथ आने वाले परिजनों को रहने में असुविधा न हो। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने पटना एम्स परिसर में धर्मशाला भवन बनाने का बड़ा निर्णय लिया है।

Pragati
error: Content is protected !!