Wednesday, December 25, 2024
Patna

बिहार ने गुजरात को 5-0 से हराया,सब जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार ने गुजरात को हराया

पटना. पश्चिम बंगाल के मालदा में चल रही सब जूनियर नेशनल बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता टीयर-1 में बुधवार को बिहार ने गुजरात को 5-0 से हराया. बिहार की रिंकी कुमारी चौहान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी पांच गोल दागे. डीएसए ग्राउंड मालदा पर खेले गए मुकाबले में बिहार की खिलाड़ियों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए गुजरात की टीम को दबाव में ला दिया.

 

 

खेल के 47वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान ने पहला गोल किया. दूसरे हाफ में रिंकी कुमारी का जलवा रहा. दूसरे हाफ में खेल के 65वें, 83वें, 85वें और 87वें मिनट में चार गोल दाग कर अपनी टीम को बड़ी बढ़त दिलायी. रिंकी कुमारी चौहान ने प्रतियोगता में अब तक खेले गये दो मैचों में आठ गोल किये.

 

 

वह प्रतियोगिता में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ियों में पहले स्थान पर है. ग्रुप बी में खेल रही बिहार की टीम का अगला मुकाबला 6 सितंबर को कर्नाटक से होगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!