Monday, December 23, 2024
Patna

सेवानिवृत होने वाले रेल कर्मचारियों के लिए समापक भुगतान सह विदाई समारोह का आयोजन

पटना।सोनपुर रेल मंडल में अगस्त माह 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 12 रेल कर्मचारियों के लिए समापक भुगतान सह विदाई समारोह, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में दिनांक 2/9/24 को आयोजित किया गया । समारोह में सभी कर्मचारियों को समापक भुगतान के साथ-साथ सेवा प्रमाण पत्र सहित सेवा-मेडल और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 

 

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने अपने संबोधन में कर्मचारियो को सेवानिवृत्ति राशि का सदुपयोग, स्वास्थयमय जीवन व्यतीत करने की सलाह देते हुए उनके भावी सुखी जीवन की शुभकामना दी ।

 

उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि मंडल कार्यालय में किसी भी प्रकार का काम होने पर उसकी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा ।

 

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक अमित कुमार सिंह ,मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) सहित अन्य अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्य, सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!