Wednesday, January 1, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :पूमरे में 102 मिलियन यात्रियों ने किया सफर,माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से 13 हजार 469 करोड़ रुपये की आय हुई 

Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अगस्त माह तक माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले आय में वृद्धि के साथ कुल 13 हजार 469 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है. यह आय पिछले वर्ष के समान अवधि में प्राप्त प्रारंभिक आय 12 हजार 737 करोड़ रुपये के तुलना में 5.75 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 83.28 मिलियन टन का माल लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किए गए माल लदान 81.28 मिलियन टन की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक है.

 

सीपीआरओ सरस्वती चंद्र बताया कि इस प्रकार अप्रैल से अगस्त माह तक किए गए कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेल को कुल 11 हजार 151 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि के दौरान किए गए माल लदान से प्राप्त आय 10 हजार 741 करोड़ रुपये की तुलना में 3.82 प्रतिशत अधिक है. अप्रैल से अगस्त के दौरान मक्का, गेहूं एवं बॉक्साइट के लोडिंग में वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले वर्ष 2023 में मक्का के 218 रेक की तुलना में अगस्त, 2024 तक मक्का के 368 रेक लोड किए गए, जो 68.81 प्रतिशत की वृद्धि है. पिछले वर्ष गेहूं के 19 रेक की तुलना में अगस्त, 2024 तक गेहूं के 38 रैक लोड किए गए, जो 100 प्रतिशत की वृद्धि है. इसी तरह पिछले वर्ष 104 रेक की तुलना में अगस्त, 2024 तक बॉक्साइट के 124 रेक लोड किए गए,

 

जो 19.23 प्रतिशत की वृद्धि है. इसी तरह चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से लगभग 102 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की जिससे लगभग 2059 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व 1761 करोड़ रुपये की तुलना में 16.91 प्रतिशत अधिक है. पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व 1761 करोड़ रुपये की तुलना में 16.91 प्रतिशत अधिक है.

 

 

समस्तीपुर : सावन के साथ अगस्त माह में यात्रियों ने जंक्शन से बड़ी संख्या में सफर किया है. समस्तीपुर रेलखंड के आंकड़े को देखे तो समस्तीपुर जंक्शन से अनारक्षित टिकट पर 1 लाख 84 हजार 19 यात्रियों ने सफर किया था. जबकि आरक्षित टिकट पर 13008 यात्रियों ने सफर किया. जिससे रेलवे को 2.99 करोड़ से अधिक का राजस्व आया है. आरक्षित टिकट से 68 लाख 69 हजार का राजस्व रेलवे को आया है.वही छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की संख्या बेहतर रही है. स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरो ने भी आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज कराई है.सोर्स :प्रभात खबर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!