Monday, December 23, 2024
Patna

आवासीय टर्निंग प्वाइंट स्कूल के 4 खिलाड़ी और कोच हुए सम्मानित, दिया बधाई

पटना.साहेबगंज | राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर में 29 अगस्त को आयोजित युग सृजन खेल सम्मान समारोह में आवासीय टर्निंग र्प्वाइंट स्कूल साहेबगंज के 4 खिलाड़ियों समेत इस विद्यालय के कोच नितेश कुमार (इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट) को भी मुजफ्फरपुर खेल रत्न से सम्मानित किया गया।

आदित्य कुमार गौतम, नेशनल डबल गोल्ड मेडलिस्ट, विराट राज, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट, अदनान हासमी, गोल्ड मेडलिस्ट,एवं आशीष कुमार, सिल्वर मेडलिस्ट शामिल हैं। परमेश्वर लाल केजरीवाल खेल रत्न पुरस्कार से सिटी एसपी ने सम्मानित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!