Tuesday, December 24, 2024
Begusarai

ऐतिहासिक 216 फीट की कांवर के साथ 400 कांवरिए निकले मटेश्वर धाम, देखने उमड़ी भीड़ 

बेगूसराय।साहेबपुर कमाल | प्रखंड क्षेत्र के मुंगेर गंगा नदी के छर्रापट्टी घाट से हजारों की संख्या में पहुंचे कांवर यात्रियों के साथ ऐतिहासिक 216 फीट लंबा भव्य व आकर्षक कांवर यात्रा शुक्रवार को मटेश्वर धाम के लिये रवाना हो गया। जिसे करीब 400 कांवरिये अपने कंधे पर लेकर बाबा मटेश्वर धाम के लिये निकल पड़े।

 

 

कांवर यात्रा छर्रापट्टी घाट से निकलकर रघुनाथपुर, हीराटोल, खगड़िया के रास्ते मानसी बाजार होते हुये मां कात्यायनी स्थान, धमारा घाट, सलखुआ के रास्ते सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के काठो स्थित बलवाहाट के मिनी देवघर के नाम से सुप्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम परिसर पहुंच मंदिर स्थित अलौकिक शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ संपन्न हो जायेगा। कांवर यात्रा समिति के सदस्यों का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा कांवर यात्रा है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

मौके पर श्रावणी मेला समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार (अधिवक्ता), सचिव अजय कुमार भारती, सिकन्दर यादव, फागेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!