Monday, December 23, 2024
Weather Update

बिहार में 7 दिन तक तेज बारिश की संभावना नहीं:पिछले 24 घंटे में 5.2 MM हुई बारिश

 

मौसम का हाल :पटना.बिहार में मानसून की स्थिति सामान्य बनी हुई है। कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 अगस्त से लेकर सितंबर के पहले हफ्ते तक किसी भी जिले में मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने गुरुवार को किसी भी जिले में बारिश होने की संभावनाएं नहीं जताई है।

 

 

 

पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में 5.2 एमएम ही बारिश हुई है। वहीं जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश रोहतास में 65.6 एमएम दर्ज की गई है।

 

 

दरअसल, पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं, 29 अगस्त को पूर्व मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के समीप एक नया निम्न दबाव बनने की संभावना है। साथ ही दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में भी एक चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है। इसके असर से बारिश होने की संभावना काफी कम है। कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!