Thursday, January 23, 2025
Patna

डायल 112 के दो पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित, मिलेगा नगद पुरुस्कार 

पटना. डायल 112 टीम में बेहतर कार्य करने के बाद एसपी राजेंद्र कुमार भील के द्वारा 5 हजार पुरस्कार के रूप में घोषणा की गई है. ग्रेडिंग प्रणाली के दौरान डायल 112 की नगर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में पदस्थापित सेवानिवृत्ति सेना के चालक जवान नागमणि अकेला और महिला कांस्टेबल संख्या 403 वर्षा कुमारी को उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया है. एसपी राजेंद्र कुमार भील के द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न श्रेणियां में अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

 

इस मूल्यांकन के आधार पर डायल 112 की नगर थाना क्षेत्र में तैनात दो पुलिसकर्मियों को पुरस्कार दिया गया है. जिन्होंने देर रात्रि को सोन नहर के ताजनबिगहा गांव के समीप औरंगाबाद के कोइलवां पंचायत के उप मुखिया दिलीप कुमार और उनके बेटे हिमांशु कुमार बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत जान की परवाह किए बिना दोनों ने नहर में कूदकर साहस का परिचय देते हुए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था.

 

इस अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनों को पुरस्कार के तौर पर चालक को 1500 और महिला कांस्टेबल को 3500 का पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि जिले में उत्साह वर्धन कार्य करने के लिए और पुलिसिंग के बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!