Thursday, January 23, 2025
Patna

जन्माष्टमी पर अपनी प्रेमिका के हाथों प्रसाद खाने के लिए आधी रात को प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की धुनाई

पटना.फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के हाथ से प्रसाद खाने का अरमान लेकर आये प्रेमी को सोमवार की देर रात भारी पड़ गया. प्रेमिका के परिजनों ने युवक की जमकर कुटाई कर दी. प्रखंड के जंगली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी प्रेमिका के हाथों प्रसाद खाने के लिए आधी रात को प्रेमिका के घर पहुंचा था. प्रेमिका ने बड़े अरमान से अपनी प्रेमी को प्रसाद खिलाया. प्रसाद खाने के बाद युवक अपने घर वापस लौटना चाह रहा था. इसी दौरान बारिश खलनायक बन गयी. आधी रात को तेज बारिश होने के कारण युवक को प्रेमिका के घर पर ही कुछ देर रुकना पड़ा. इस दौरान प्रेमिका की चाची ने युवक को देख लिया.

 

 

इसके बाद चाची ने बाहर से ही कमरे की कुंडी लगा दी. शोर मचाने पर प्रेमिका के परिजन मौके पर जुट गये. इसके बाद युवक की जमकर कुटाई कर दी. युवक मंगलवार को इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने जन्माष्टमी के अवसर पर व्रत किया था. प्रसाद खाने के लिए बुलायी थी. प्रसाद खाने के लिए रात एक बजे युवती के घर पहुंचा था. बारिश आने के कारण वह घर में फंस गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

 

युवक ने बताया कि गुरपा थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों के चंगुल से प्रेमी को बचाया. हालांकि, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से गुरपा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं गुरपा थाना प्रभारी राजेश पासवान ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!