Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में ट्रेन के नीचे कूदी महिला, चालक ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक, बची जान

समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज 53 नंबर रेलवे गुमती पर शनिवार की संध्या एक महिला ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ट्रेन के चालक की सूझबूझ से महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया. वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि समस्तीपुर स्टेशन से बरौनी ग्वालियर ट्रेन के खुलते ही पहले से मौजूद महिला ने ट्रेन के आते ही बोगी के नीचे रेलवे पटरी पर अचानक कूद गई. बताया जाता है कि परिवार में कुछ समस्याएं थीं. महिला की पहचान शहर के सटे सिलौत गांव के अविनाश झा की पत्नी शोभा देवी के रूप में की गयी है.

 

 

जख्मी महिला को किसी तरह लोगों ने ट्रेन के रुकने के बाद सुरक्षित निकालकर उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ड्रेसिंग रूम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. ड्यूटी में तैनात डॉक्टर संतोष झा ने प्राथमिक उपचार किया. हालांकि, महिला अभी वह खतरे से बाहर है. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना परिजनों को दी है. परिजन अस्पताल पहुंचकर पीड़ित महिला को देखकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसकी सूचना पुलिस और परिजन को दी गई है. समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि महिला बीमार चल रही थी.

 

 

ट्रेन के जाने का इंतजार कर रही थी, इसी बीच घटना की सूचना मिली है. चालक के सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे जान बचाने का भरपूर प्रयास किया गया. यह चालक का सराहनीय कार्य है. स्थानीय लोगों ने भी मदद की है. इधर, अस्पताल के बेड पर महिला बार-बार नहीं जीने की रट लगा रही थी. हालांकि, कोई कारण बयां नहीं कर रही थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!