Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

राज्यस्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में समस्तीपुर की छात्रा जीती:वीमेंस कॉलेज में जश्न का माहौल

समस्तीपुर.IIT पटना में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्यस्तरीय रेड रन-2024 प्रतियोगिता आयोजित किया था। इसमें वीमैंस कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा बेबी कुमारी जीती है। महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर और अपने राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।

 

 

इस जीत के साथ ही बेबी कुमारी ने अगले माह भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रेड रन प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वीमैंस कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो.सुनीता सिन्हा और NSS ऑफिसर डॉ.नीतिका सिंह द्वारा विजेता बनकर लौटी बेबी का भव्य स्वागत किया।प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता को बधाई और शुभकामनाएं दी। कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने विजेता को बधाई देकर अपना हर्ष व्यक्त किया।

 

मौके पर बेबी कुमारी ने कहा कि लगातार कॉलेज प्रशासन द्वारा किए जा रहे हौसला अफजाई के कारण ही उन्हें यह सफलता मिली है। अभी से वह दिल्ली में होने वाले रेस को लेकर तैयारी शुरू कर रही है।बता दें कि बेबी बीए पार्ट थर्ड पॉलिटिकल साइंस की छात्रा है। मौके पर प्रोफेसर अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ मधुलिका मिश्रा, डॉ नेहा जायसवाल, डॉ कुमारी अनु, डॉ.स्मिता झा, अजीत कुमार और प्रिया, मोती, कुमकुम रवि, अंजलि, सुमन दिव्या आदि छात्रा उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!