Inter Exam: परीक्षा के दौरान छात्रा को उठा प्रसव का पीड़ा,बेटी को दिया जन्म,बोलीं नही छोडूंगी परीक्षा ।
भागलपुर। भागलपुर के आसानंदपुर स्थित एसआर बालिका उच्च विद्यालय में इंटर की परीक्षा देने आई रुपा कुमारी को प्रसव दर्द होने पर उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार की शाम को नार्मल डिलेवरी में बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का वजन तीन किलोग्राम हैं। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
रुपा कुमारी की परीक्षा दूसरी पाली में थी। करीब चार बजे उसे प्रसव वेदना होने लगी। परीक्षा केंद्र में अफरा-तफरी मच गई। एक बारगी तो परीक्षार्थी और शिक्षक कुछ समझ नहीं पाए। इसकी सूचना केंद्राधीक्षक को दी गई। पहले तो लोग समझे की सामान्य दर्द है। लेकिन दर्द ज्यादा बढऩे से इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई।
विभाग द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। शाम करीब साढ़े चार बजे अस्पताल में नार्मल डिलेवरी हुआ। रुपा कुमारी मायके नाथनगर में रहकर परीक्षा दे रही है, ससुराल घोघा में है। साथ में उसकी मां है। पति मुकेश कुमार मजदूरी करता है। रूपा ने एक बच्ची को जन्म देख खुशी जताई है। उसने कहा कि वे परीक्षा नहीं छोडेगी। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस कारण आगे की परीक्षा में वे शामिल होंगी।
इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा घायल
नवगछिया में इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। छात्रा रंगरा ओपी क्षेत्र के मधुसुदनपुर बैसी निवासी सुबोध मंडल की पुत्री नेहा कुमारी थी। वह इंटर की द्वितीय पाली की परीक्षा देने के लिए मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया जा रही थाी। छात्रा को आटो ने टक्कर मार दिया। वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया। इलाज के उपरांत छात्रा को परीक्षा देने के लिए भेज दिया।
दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 40838 परीक्षार्थी शामिल हुए। 1002 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। पहली पाली में 18346 विद्यार्थी उपस्थित जबकि 410 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 22492 विद्यार्थी उपस्थित हुए जबकि 592 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) संजय कुमार ने दी है।
डीइओ ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रही है। वे निरीक्षण के लिए मोक्षदा स्कूल और नवगछिया के कई केंद्रों पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने वीक्षको को कई निर्देश दिया है। जिससे छात्र नकल ना कर सकें। डीइओ ने बताया कि परीक्षा में सख्ती की जा रही है। यदि कोई भी गड़बड़ करेगा तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।