Wednesday, December 25, 2024
Patna

बिहार के पांच जिलों से 350 किमी प्रति घंटे के स्पीड से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण का काम शुरू

 

पटना.बिहार के पांच जिलों से 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी। इसमें बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना, और गया जिले शामिल हैं। हर जिले में एक स्टेशन होगा। पहले फेज में बक्सर, पटना, और गया में स्टेशन बनेंगे। दूसरे फेज में आरा और जहानाबाद में स्टेशन बनाया जाएगा। इन जिलों में जमनी अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है।

 

 

पटना की बात करें तो जिले में एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन के लिए 135.06 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पटना जिले में ट्रैक की कुल लंबाई 60.900 किमी होगी। दानापुर, फुलवारी शरीफ, संपतचक, मसौढ़ी, और विक्रम क्षेत्र में यह जमीन ली जाएगी। जमीन अधिग्रहण को लेकर बैठक हुई है। प्रशासन ने रेलवे से डीपीआर और प्रस्ताव मांगा गया है।

 

पटना में 58 गांवों से गुजरेगा ट्रैक… इसके नीचे 61 किमी लंबी बनेगी सड़क

 

पटना जिले के दानापुर अंचल के तारेगना, महुआ, बेदौल, इटवा, नागर बिहटा, रामतरी, अमाहरा, जमनापुर, खड़गपुर, पतलू चिटनी, नोनाडीह, उडीपुरा, धोबिया कालपुर, खातून चक, खासपुर, गोनावान, चारा, अजावां, रौनियन, कराई, रघुनाथपुर भेलुरा, कोर्रा, पसिही, खड़ग चक गांव शामिल है। फुलवारी शरीफ के कोरजी, भुसौला दानापुर, नवादा, नोहसा, हिन्दुनी, कुरकुरी, चिल्बिली, नसीरपुरा, सिमरा, सुइथा, महुली, कुरा गांव है। मसौढ़ी अंचल के लखनपुर, सबलपुर, लखना, घोरदौर, खुर्रमपुर, देवकाली, ओयारा, देवदाहा, श्योदाहा, भाखरी, पभेरी, डुमरा, धमाल, नवासी चक, मुहम्मदपुर, बरडीहा, बीजपुरा, वलीपुर, बहरामपुर गांव शामिल है। वहीं, बिक्रम अंचल के मझौली गांव और संपतचक के तरनपुर गांव है।

 

कितना मिलेगा मुआवजा

 

रेलवे 58 गांवों की 128.63 हेक्टेयर रैयती जमीन का अधिग्रहण करेगा। ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल दर से 4 गुना और शहरी क्षेत्र में 2 गुना मुआवजा मिलेगा। पटना में स्टेशन फुलवारी शरीफ में एम्स के पीछे बनेगा।

 

60.9 किमी लंबा ट्रैक

 

– डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम पटना

 

कहां-कहां से गुजरेगी

 

बुलेट ट्रेन वाराणसी से मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, पश्चिम बर्दमान, पूर्वी वर्दवान, हावड़ा होते हुए कोलकाता जाएगी।

 

कहां से कहां तक चलेगी

 

रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली से कोलकाता के बीच चलेगी। इसकी वाराणसी से कोलकाता के बीच की दूरी 799.293 किमी है। यह चार राज्य के 18 जिलों के 739 गांव से होकर गुजरेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!