Wednesday, September 25, 2024
Patna

बिहार में 26 नए पुल-पुलिया बनाए जाएंगे,3 साल में होंगे तैयार, 10 जिले के लोगों को होगा फायदा

पटना.राज्य में 26 नए पुल-पुलियों का निर्माण किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग ने 10 जिलों में पुल बनाने की योजना तैयार की है। प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार इतने बड़े पैमाने पर यह फैसला लिया गया है। इन्हें बनाने का काम इसी साल शुरू होगा। तीन साल में यानी 2026-27 तक पुल बनकर तैयार हो जाएंगे। पुल न होने से 10 जिलों की मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित है। बरसात के मौसम में परेशानी और बढ़ जाती है। इन पुलों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आवागमन आसान होगा।

 

 

जानिए कहां-कहां बनेंगे पुल…

 

पश्चिमी चंपारण में 8, नालंदा में 5, अररिया में 4, सीतामढ़ी और सीवान में 2-2 पुल बनेंगे। वहीं, लखीसराय, जमुई, बांका, गया, और गोपालगंज में 1-1 पुल का निर्माण होगा।

प. चंपारण: लागत- 70.85 करोड़, कहां-भारत नेपाल सीमा पथ में कई जगहों पर 8 पुल

नालंदा: लागत-40.57 करोड़, कहां- हिलसा-नूरसराय पथ में 4 पुल, दनियावां-एकगंरसराय- हुलासगंज पथ में 1 पुल

अररिया: लागत-57.60 करोड़, कहां- सुरजापुर-उदाहाट पथ, कट्‌टीचौक-मेहदीनगर-दरवा पथ,बैरगाछी- बंगलाकोल पथ और चांदनी चौक-अजमतपुर-मैनपुर पथ में परमान नदी पर

सीतामढ़ी: लागत- 15.26 करोड़, कहां- भारत-नेपाल सीमा पथ में 2 पुल

 

 

सीवान: लागत- 18.70 करोड़, कहां- मैरवा-प्रतापपुर पथ में सियाही नदी पर और समेरी-खजेपुर पथ में दाहा नदी पर

गोपालगंज: लागत-7.31 करोड़ कहां-कुचायकोट मे मिसरौली गांव में दाहा नदी पर

लखीसराय: लागत-56.10 करोड़, कहां-क्यूल स्टेशन के पास क्यूल नदी पर

जमुई- लागत- 63.99 करोड़, कहां-सोनो-चरका पथ

बांका- लागत- 33.21 करोड़, कहां-कच्ची कांवरिया पथ में कुमरसार के समीप बदुआ नदी पर

Pragati
error: Content is protected !!