Thursday, December 26, 2024
Samastipur

समस्तीपुर सदर अस्पताल में रोई व्यवस्था, मोबाइल की रोशनी में हुआ करंट से झुलसे मरीज का इलाज

समस्तीपुर : समस्तीपुर सदर अस्पताल इन दिनों अव्यवस्थाओं की दौर से गुजर रहा है. लगातार प्रयास के बाद भी इसकी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. सदर अस्पताल की व्यवस्था रो रही है, वहीं मरीज परेशान हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें बिजली के करंट से गम्भीर रूप से झुलसे व्यक्ति का इलाज मोबाइल के टॉर्च की सहायता से की जा रही है. सरकार लगातार बेहतर व्यवस्था देने का दावा कर रही है, लेकिन यहां धरातल पर सच्चाई सरकार के दावाें को मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है.

 

 

समस्तीपुर सदर अस्पताल में बिजली विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति के अलावा जेनरेटर की व्यवस्था की गई है. लेकिन, सही समय पर जेनरेटर नहीं चलने के कारण 30 मिनट से अधिक समय तक इमरजेंसी वार्ड का ओटी अंधेरे में डूबा रहा. इस दौरान ड्यूटी में तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मोबाइल के टॉर्च की रोशनी के सहारे गंभीर रूप से बिजली करंट से झुलसे मरीज का इलाज किया.

 

 

विदित हो कि मोहनपुर थाना क्षेत्र से करेंट लगने के कारण एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल से समस्तीपुर सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. वर्जन बारिश के कारण बिजली प्रभावित हुई थी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इंवर्टर लगा दिया गया है. मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डॉ. नागमणि राज, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Kunal Gupta
error: Content is protected !!