Thursday, December 26, 2024
Patna

नियुक्ति… 2022 बैच की आईएएस श्रेया श्री बनीं एसडीएम पश्चिमी,अनुमंडल में योगदान देगी 

 

पटना.मुजफ्फरपुर| वर्ष 2022 बैच की आईएएस अधिकारी श्रेया श्री एसडीएम पश्चिमी बनाई गई हैं। वह जल्द ही मुजफ्फरपुर के पश्चिमी अनुमंडल में योगदान देगी।

 

 

वहीं, आईएएस दिव्या शक्ति पटना के दानापुर, पार्थ गुप्ता पूर्णिया, आशीष कुमार सोनपुर, किसलय कुशवाहा महुआ, ऋतुराज प्रताप सिंह नौगछिया, गौरव कुमार बगहा, काजले वैभव नितिन बिहारशरीफ, श्वेता भारती मोतिहारी सदर व गौरव कुमार पटना सदर के अनुमंडल अधिकारी बनाए गए हैं।

 

उपरोक्त सभी आईएएस अधिकारी ने अनिवार्य सेवाकालीन व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षण प्राप्त किया है। अधिकारियोंे के पदस्थापना के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल ने अधिसूचना जारी की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!