Thursday, December 26, 2024
Patna

बिहार के 24 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:पटना में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल

पटना.बिहार में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। IMD के अनुसार, 25 अगस्त तक बिहार में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, विभाग ने आज (22 अगस्त) प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

आने वाले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम

 

23 अगस्त को कैमूर, रोहतास, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और बांका जिले के एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

 

24 अगस्त को पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, वैशाली, बक्सर और भोजपुर जिले एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।25, 26 और 27 अगस्त को किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।

 

 

पटना में आज कैसा रहेगा मौसम

 

पटना में कल पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की संभावना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!