Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर :शादीशुदा युवक प्रेमिका के साथ घर से शादी करने के लिए भागा,प्रेमी युगल को पकड़ लोगों ने पुलिस को सौंपा

समस्तीपुर.कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लोगों ने प्रेमी युगल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। लोगों के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल दो बच्चों का पिता है और अपने ही संबंधी के लड़की को प्रेम के चक्कर में फंसा कर घर ले आया। जब वह शादी करने के विचार में था इसी दौरान प्रेमी युवक के संबंधी को इसकी सूचना मिल गई। उसने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से रोकने का प्रयास किया।

 

परंतु जब वह असफल होने लगा तो उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया और लोगों के प्रयास से दोनों प्रेमी युगल को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

 

वहीं इस संबंध में एडिशनल एसएचओ दीपक कुमार झा ने बताया कि दोनों लड़का और लड़की से पूछताछ कर उसके परिजन को सौंप दिया गया है। यहां से लड़की के पिता गाजियाबाद में रहते हैं उनके आने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!