Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर :मथुरापुर से जीवंत झांकी के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा, उमड़ी भीड़ 

समस्तीपुर नगर निगम के मथुरापूर स्थित शिव काली दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रांगण से रविवार को भव्य जीवंत झांकी निकाली गई. इसका नेतृत्व श्री श्री 108 महाशंकर व्यायामशाला मथुरापुर के अध्यक्ष अभय प्रकाश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शनिवार को शिव पूजा के उपरांत श्री महाशंकर व्यायामशाला के द्वारा आज जुलूस के साथ शोभा यात्रा व झांकी का आयोजन किया गया है.

 

इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए. शोभा यात्रा मथुरापुर घाट पर से शुरू होकर मुक्तापुर बाजार समिति होते हुए मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के समीप से गुजरते हुए पूरे समस्तीपुर बाजार का भ्रमण करते हुए पुन: मथुरापुर घाट पर आकर समाप्त हुआ. शोभा यात्रा व झांकी के दौरान खिलाड़ी अस्त्र शस्त्र के साथ प्रदर्शन करते हुए अलग अलग तरह का खेल व करतब दिखाया.

 

 

वहीं मुजफ्फरपुर से आये महाकाल कलाकार समिति के सदस्यों द्वारा भगवान शिव पार्वती, हनुमान जी, गणेश जी की जीवंत झांकी व दूसरे टोली मे शिवजी व भूत पिचास की टोली निकाली गयी. मौके पर जय प्रकाश पूर्वे, ,महेंद्र प्रधान , पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो, सुधीर सहनी, संतोष साह, नंद किशोर चौधरी, राकेश कुमार, विशाल शर्मा, संजय गुप्ता, प्रवीण महतो आदि मौजूद रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!