Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

समस्तीपुर का रहने वाला रेल कर्मी ने धनबाद में महिला सहकर्मी के घर जाकर लगायी फांसी

समस्तीपुर :धनबाद थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी स्थित प्रमोद सिंह के घर में किराया पर रहने वाली रेलकर्मी सह हॉकी खिलाड़ी कांती प्रधान के घर पर जाकर उसके सहकर्मी विपिन कुमार (27) ने शुक्रवार को फांसी लगा ली. घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और विपिन को अस्पताल ले गयी. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विपिन का शव मर्चरी में रखवा दिया गया है.

 

 

बताया जाता है कि ग्रुप डी रेलकर्मी विपन बिहार के समस्तीपुर जिला के चकसिमा गुड़गांवा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. परिजनों के पहुंचने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

 

पुलिस ने शव र्मचरी में रखवा दिया :

खुंटी जिला के मुरह थाना क्षेत्र के महील हेसल निवासी कांती प्रधान ने धनबाद थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि विपिन उसके साथ ही एसएसटी विभाग में काम करता था. दोनों में दोस्ती थी. वह कभी-कभी उससे मिलने के आता था. शुक्रवार की सुबह वह हॉकी की प्रैक्टिस करने के लिए रेलवे ग्राउंड गयी थी. लौटने के बाद बाथरूम में कपड़ा धोने चली गयी. वह कपड़ा धो रही थी, तभी उसे तेज आवाज सुनायी पड़ी. वह दौड़ कर अपने कमरे में गयी तो देखा कि विपिन फांसी पर झूल गया है. वह तुरंत उसके पैर को पकड़कर शोर मचाने लगी. इससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. उसके शरीर को ऊपर करने लगे. किसी तरह से उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसे लेकर अस्पताल गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव मर्चरी में रखवा दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!