Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में साइबर बदमाशों ने शेयर बाजार का प्रलोभन दे अकाउंट से 7.94 लाख उड़ाये

समस्तीपुर : इंटरनेट मीडिया पर साइबर अपराधियों ने एक युवक को शेयर बाजार में अच्छे लाभ का प्रलोभन देकर बैंक अकाउंट से 7 लाख 94 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित खगड़िया जिला के खगड़िया थाना के मथुरापुर वार्ड 11 निवासी योगेन्द्र प्रसाद मेहता के पुत्र पंकज कुमार ने स्थानीय साइबर थाना में आवेदन देकर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि समस्तीपुर में जीविकोपार्जन के लिए एक काम करते हैं. पिछले 25 अप्रैल को इंटरनेट मीडिया के फेसबुक पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक व्यक्ति के द्वारा शेयर बाजार में रुपये इन्वेस्ट करने की जानकारी प्राप्त किया. इस वीडियो को देखने के दौरान एक वाट्स अप कम्यूनिटी ग्रुप में उन्हें जोड़ दिया.

 

 

जिसका नाम एवेंडस फाइनेंस क्लब- ए6 है. इस ग्रुप के एडमिन सदस्यों के मोबाइल पर अब कॉल नही लग रहा है. इस ग्रुप के मेंटर के रूप में नरेश राठी नाम का एक व्यक्ति स्वयं को इस कंपनी का एक्सक्यूटिव डायरेक्टर बताता है. वह पिछले 12 मई को समूह के सदस्य सुप्रिया पवार के माध्यम से उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर वाट्सऐप मैसेंजर के माध्यम से एक लिंक कोड शेयर किया. इसके बाद मोबाइल में स्पार्क नाम से एक एप्लीकेशन इंस्टॉल हो गया. यह शेयर ब्रेकिंग एप्लीकेशन की तरह काम कर रहा था. इसमें रुपये जमा करने के लिए खाता संख्या और आइएफएससी कोड के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया जाता है. शुरुआत में अच्छे लाभ का लालच दिया गया. बाद में टारगेट सेट किया गया.

 

 

इसे पूरा करने में 7 लाख 94 हजार रुपये धोखधड़ी की गई. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इंटरनेट मीडिया पर साइबर अपराधियों से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!