Friday, April 11, 2025
New To IndiaPatna

सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार में इंटरहाउस सॉन्ग और डांस प्रतियोगिता,यथार्थ हाउस विजेता रहा

नई दिल्ली।भोपाल.सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार में इंटर हाउस डांस और सॉन्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दया हाउस, जिज्ञासा हाउस, यथार्थ हाउस तथा अभिनव हाउस के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। सॉन्ग कॉम्पिटिशन में दया हाउस और डांस में यथार्थ हाउस विजेता रहा। मुख्य अतिथि ने छात्रों को सम्मानित किया।

 

 

 

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेणुका प्रसाद और आकाश कैथल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में विजेता रहे दया हाउस तथा यथार्थ हाउस के छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ।

 

 

आयोजन के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों के उत्साह की प्रशंसा की। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल तथा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साक्षी बंसल अग्रवाल ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!