Wednesday, January 8, 2025
Patna

बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़,अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत, जाने पूरी घटना

बिहार ‘Stampede in Temple: सावन की चौथी सोमवारी पर जहानाबाद के बराबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है. मंदिर में मची भगदड़ में दबकर कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक शिवभक्त घायल हो गए हैं.

मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है. मेला परिसर में तैनात सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

इससे पहले तीसरी सोमवारी पर वैशाली के हाजीपुर में हादसा हुआ था, जब बिजली के करंट की चपेट में आकर 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. गंगाजल उठाने पहले जा रहे शिवभक्तों की टोली का डीजे रथ हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!