Wednesday, December 25, 2024
PatnaSamastipur

महाप्रबंधक ने पाटलिपुत्र-सोनपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया,यात्री सुविधा का किया मुआयना 

सोनपुर- महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा पाटलिपुत्र-सेमापुर (वाया हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी) रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड के मध्य रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, ओएचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया।

महाप्रबंधक निरीक्षण के क्रम में कटिहार स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने रनिंग रूम का जायजा लिया तथा रेलकर्मियों से बात कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुए।

इसके उपरांत महाप्रबंधक थानाबिहपुर स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने रेलकर्मियों के उपयोग हेतु सोनपुर मंडल द्वारा विकसित मल्टी यूटिलिटी सुपर एप ‘‘सोनपुर कनेक्ट‘‘ का लोकार्पण किया। इस ऐप के माध्यम से सोनपुर मंडल के रेलकर्मी समस्त सूचना एकीकृत रूप से एक ही प्लेटफार्म पर तत्काल प्राप्त कर सकते हैं ।

निरिक्षण के क्रम में महाप्रबंधक बरौनी जं. पहुंचे जहां मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बरौनी स्टेशन का यार्ड प्लान पर विचार विमर्श किए तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय ने संयुक्त क्रू लॉबी, बरौनी का भी निरीक्षण किये और उन्होंने संरक्षा संबंधी रजिस्टर का बारीकी से जायजा लिये एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!