Saturday, November 16, 2024
Patna

“पटना में पंजाब नेशनल बैंक से 22 लाख की लूट:कस्टमर बनकर घुसे, किचन में बंधक बनाया

पटना में पंजाब नेशनल बैंक से सुबह 22 लाख की लूट हुई है। 3 से 4 की संख्या में आए बदमाशों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पालीगंज दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपराधी कस्टमर बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया।

बंधक बनाने के बाद बैंक के किचन में सभी को बंद कर दिया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर से 22 लाख लूट कर फरार हो गए।

सभी अपराधी काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।

 

लूट के दौरान बैंक में मौजूद ग्राहक सुरेश ने बताया कि बैंक में घुसने के बाद हथियार के बल पर अपराधियों ने हम लोगों को एक तरफ कर दिया। फिर बैंक कर्मचारियों के साथ एक ही कमरे में बंद कर दिया। सभी अपराधी नकाब पहने हुए थे।

अपराधियों ने सभी ऑफिस स्टाफ को बंधक बनाकर रखा

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दुल्हिन बाजार में बैंक में लूट की घटना की सूचना मिली है। 3-4 नकाबपोश हमलावर सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच बैंक में घुसे थे। मैनेजर के अनुसार लूटी गई कुल राशि 22 लाख है।

अपराधियों ने बैंक के एक कोने में सभी ऑफिस स्टाफ को बंधक रखा था। आरोपी डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और उनके भागने के रास्ते की तरफ भी पता किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!