दलसिंहसराय:तेल टैंकलोरी से लूट का प्रयास कर रहे पांच बदमाश गिरफ्तार,स्विफ्ट कार भी बरामद
दलसिंहसराय,उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 के जनकपुर के पास नेपाली तेल टैंकलोरी चालक से साथ लूटपाट का प्रयास करने वाले पांच शातिर बदमाश को उजियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया लिया है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय पर गिरफ्तार बदमाशो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि
समस्तीपुर का मोस्ट वांटेड मनिया के गिरोह में शामिल बेगूसराय जिला के बछबाड़ा थाना क्षेत्र के दियारा निवासी बुधन राय के पुत्र मनीष कुमार उर्फ प्रिंस,मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी स्व.उमेश कुंवर के पुत्र नीरज कुमार,शिव नारायण सहनी के पुत्र मुन्ना कुमार,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझडीह निवासी अब्दुल गन्नी के पुत्र मो.सानू उर्फ मकसूद, और खानपुर थाना क्षेत्र के अमसौर निवासी संभू सहनी के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.साथ ही लूट के प्रयास के दौरान उपयोग की गई मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार को बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि सभी ने मिलकर रविवार की रात जनकपुर के पास एनएच 28 पर नेपाल जा रही एक तेल टैंकलॉरी को रोकर लूटने के प्रयास कर रहा था. इसी दौरान पास ही स्थित एक लाइन होटल संचालक विजय कुमार सिंह हल्ला की आवाज सुनकर वहा पहुंचे तो सभी ने होटल संचालक के साथ भी मारपीट करते हुए भाग निकला।
होटल संचालक के बयान पर उजियारपुर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए इस घटना से शामिल सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो मनीष कुमार उर्फ प्रिंस सोना लूट का नामी बदमाश मानिया का साथी निकला.मनीष उर्फ प्रिंस पर मुसरीघरारी के एलौट में फ्लिपकार्ट में हुई लूट पाट एंव दलसिंहसराय में एक एक लूट मामले में यह शामिल था.छापेमारी टीम ने उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे।