Sunday, November 17, 2024
Samastipur

“बधाई गीत गाने पहुंची किन्नर ले गई बच्चे को, हुआ हंगामा, मामला पहुंचा थाना

समस्तीपुर.बच्चे के जन्म होने पर बधाई देने पहुंची किन्नरों और गृहस्वामी के बीच बधाई राशि देने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र रहीमपुर रुदौली गांव का है। यहां के वार्ड 12 के एक व्यक्ति के यहां बीते दिनों एक बच्चे का जन्म हुआ।

इसकी जानकारी मिलने के बाद किन्नर समाज की एक टोली ई-रिक्शा से बधाई गीत गाने पहुंची थी। ई-रिक्शा चालक भी उसी गांव का रहने वाला था। इस दौरान बधाई राशि को लेकर हुए विवाद के बाद गृहस्वामी ने ई-रिक्शा चालक पर किन्नर समाज के लोगों के साथ मिलकर जबरन अवैध वसूली का आरोप लगाया और उसके बेटे को जबरन अपने घर ले गए।

ई-रिक्शा चालक ने इसकी जानकारी पुलिस और किन्नर समाज के लोगों को दी। इसके बाद सभी मुफ्फसिल थाने पर पहुंच गए। यहां घंटों तमाशा चलता रहा। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ई-रिक्शा चालक के बेटे को उन लोगों उसके हवाले कर दिया। इसके बाद मामले का निपटारा हो गया। वहीं इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले का निष्पादन कर दिया गया है, पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!