Monday, November 18, 2024
New Delhi

“भोपाल का बड़ा तालाब लबालब,डैम छलके;धरती ने ओढ़ी हरियाली चूनर,खूबसूरत तस्वीर मन मोह रहा 

भोपाल.मानसून इस बार मध्यप्रदेश पर जमकर मेहरबान है। बादल इस कदर बरस रहे हैं कि नदी-नाले ही नहीं, सड़कों पर भी अक्सर पानी का सैलाब दिख जाता है। जून-जुलाई में ही मानसून की आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालात देखकर शुक्रवार को प्रदेश के 9 बांधों के गेट खोल दिए गए। डैम से जब कल-कल करता पानी निकला तो वहां मौजूद लोग ही नहीं, फोटो-वीडियो देखने वाले भी खुद को भीगा महसूस करने लगे।

 

 

बादल बरसे तो हरियाली भी झूमकर छाई। धरती ने पेड़-पौधों के नए वस्त्र पहन लिए। प्रकृति के इस श्रृंगार को देखने के लिए भीड़ भी खूब उमड़ रही है।

 

। शनिवार को 12 जिले- सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है।

 

 

भोपाल के कोलार, कलियासोत-भदभदा डैम भरे

भोपाल में तेज बारिश से बड़ा तालाब, कलियासोत डैम और भदभदा से पानी छलक पड़ा है, जबकि कोलार डैम के भी गेट खुल चुके हैं। अब सिर्फ केरवा डैम ही ऐसा है, जो 30% खाली है। कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में 1-2 दिन तेज बारिश होते ही केरवा डैम के गेट भी खुल जांएगे। मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

 

एमपी में 9 बांधों से पानी छोड़ने

 

मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से डैम लबालब हो गए हैं। शुक्रवार को भोपाल में कोलार डैम के 4, कलियासोत के 10, भदभदा के 7, नर्मदापुरम में तवा डैम के 9, अशोकनगर में राजघाट के 8, जबलपुर में बरगी के 7, रायसेन के बारना डैम के 6, विदिशा में हलाली डैम के 2 और छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!