Monday, November 18, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर में जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क पर धान रोपकर किया विरोध-प्रदर्शन

समस्तीपुर.हसनपुर.बिथान बाजार की मुख्य सड़क की स्थिति इन दिनों काफी बदतर हो गई है। मुख्य सड़क पर डेढ़ से दो फीट बारिश का पानी जमा है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है। जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने का कारण सड़क की ऊंची करण नहीं किया जाना भी है। सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से आमलोगों सहित दुकानदारों को काफी परेशानी होती है। आमलोगों को आवागमन में तो परेशानी होती ही है, कारोबार पर भी असर पड़ता है।

 

 

आमलोगों का आरोप है कि सड़क के कायाकल्प के लिए जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। इस समस्या से आक्रोशित आमलोग व दुकानदारों ने शुक्रवार को जलजमाव वाले स्थल पर बीच सड़क पर ही धान की रोपाई कर दिया। लोगों के इस आक्रोशपूर्ण रवैया से बिथान बाजार के मुख्य सड़क पर घंटों आवागमन ठप रहा। लोगों का कहना था कि जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी का ध्यान इस समस्या की ओर केंद्रित करवाने के लिए धान की रोपाई की गई है। इस मौके पर संजय गुप्ता, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार राय आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!