Saturday, November 23, 2024
Indian RailwaysNew To IndiaPatna

“ट्रेनों के लिए जनरल कोच की हो गई कमी, आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस में जनरल घोषित कर चलाने पड़ रहे हैं 6 स्लीपर कोच

मुजफ्फरपुर.ट्रेनों के लिए जनरल कोच का संकट हो गया है। इसकी कमी के कारण रेलवे को नई ट्रेनें चलाने में कठिनाई आ रही है। मुजफ्फरपुर व आनंद विहार के बीच चल रही 05219/20 क्लोन सुपरफास्ट में 6 स्लीपर कोच का इस्तेमाल जनरल बोगी के रूप में किया जा रहा है। इस ट्रेन में सभी 20 कोच स्लीपर हैं। कोच डिस्प्ले में इनमें से 6 स्लीपर कोच को जनरल बोगी के रूप में चलाया जा रहा है। इन कोच में यात्रा के लिए काउंटर से जनरल टिकट लेना होता है। इसकी बुकिंग यात्री आरक्षण सिस्टम से नहीं होती है।

बताया गया कि जनरल कोच की आपूर्ति होते स्लीपर कोच हटा लिए जाएंगे। बता दें कि अब रेलवे अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए ट्रेनों में एसी के बदले जनरल कोच की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। रेलवे के पास एसी कोच अधिक संख्या में हैं। लेकिन, जनरल कोच का संकट हो गया है। इसे लेकर कोच उत्पादन इकाइयों को जनरल कोच बनाने के ऑर्डर दिए जा रहे हैं।

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की संरचना को लेकर नई नीति बनाई है। इस नीति में 22 कोच की एक ट्रेन में 12 कोच जनरल व स्लीपर श्रेणी के और 8 एसी कोच रखने हैं। इसे लेकर सामान्य श्रेणी और स्लीपर श्रेणी के कोच समेत 10,000 नन एसी कोच के उत्पादन की योजना है। एक दशक पूर्व एलएचबी रैक आने के बाद ट्रेनों में लगातार जनरल व स्लीपर कोच की संख्या घट रही थी। अब इसी एलएचबी रैक में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं।

बिहार व पूर्वांचल से चलने वाली लंबी दूरी की 124 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। जुलाई की शुरुआत में 10 ट्रेनों में थ्री एसी कोच घटा कर जनरल कोच बढ़ाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी। इस कड़ी में नवंबर के प्रथम सप्ताह से मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली मिथिला, मौर्य, पूर्वांचल, राप्ती गंंगा व सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की और 124 ट्रेनों की रैक संरचना में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।

अधिक भीड़-भाड़ वाली प्रमुख ट्रेनों से एक-एक थ्री एसी कोच हटाकर उसके बदले जनरल कोच जोड़ा जाएगा। इससे आम यात्रियों को जनरल बोगियों के शौचालय व पायदान पर यात्रा करने से मुक्ति मिल सकती है। इसके लिए पूर्व मध्य व पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों की सूची जारी की गई है। वर्तमान में रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में 21 कोच हैं। इसमें थ्री एसी के 10, सेकेंड एसी के 2, जनरल कोच 3, स्लीपर श्रेणी के 4 व एसएलआर के दो कोच हैं। 11 नवंबर से इस ट्रेन में थ्री एसी के दो कोच हटा कर उसके बदले जनरल के दो कोच बढ़ाए जाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!