Monday, December 23, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

दलसिंहसराय शहर के बाजार समिति रोड भगवानपुर चकशेखु स्थित सहाय साह ठाकुरबाड़ी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुई.वृन्दावन से आए कथा वाचक अनुराग कृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में कथा स्थल से निकली कलश शोभा यात्रा

में शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची.इस दौरान जय श्रीकृष्ण के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा.हर कोई भगवान के भक्ति रस में झूमते रहा है. वही जिस रास्ते से कलश शोभा यात्रा निकाल रही थी उस रास्ते पर लोगो ने महराज जी का स्वागत पुष्प वर्षा कर रहे थ.

विहारी नर नारायण गौ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में सात दिनों तक कथा का आयोजन किया जायेगा.पहले दिन बाल लीला के अलावे शिव तांडव का आयोजन कलाकारो ने प्रस्तुत किया.सफल आयोजन को लेकर ठाकुरबाड़ी के सैवेत दीपक साह, शंभू प्रसाद, दीपक कुमार, रंजित कुमार साहू, लोक विजय कुमार, सहित अन्य सदस्य जुटे हुए थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!