Friday, September 20, 2024
New Delhi

दीक्षारंभ समारोह के चतुर्थ दिवस ‘कला के रंग जीवन के संग’ विषय को केंद्र में रख कर वक्तव्य का आयोजन

नई दिल्ली.रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर में प्राचार्या प्रो. पारुल त्यागी के निर्देशन में दीक्षारंभ समारोह के चतुर्थ दिवस ‘कला के रंग जीवन के संग’ विषय को केंद्र में रख कर वक्तव्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

 

चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू ने वक्तव्य में कला का परिचय देते हुए चित्रकला के इतिहास का संक्षिप्त परिचय दिया व साथ ही साथ उन्होंने छात्राओं के संशय को विराम देते हुए चित्रकला को किन किन क्षेत्रों में अपना भविष्य निर्मित किया जा सकता है इसके विषय में भी विस्तार से बताया।

 

 

कार्यक्रम की अगली कड़ी में छात्राओं की कल्पना को कागज पर उतारने के उद्देश्य से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं के द्वारा विभिन्न आकर्षक चित्र बनाए गए। तत्पश्चात चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीरू एवं डॉ. शताक्षी के द्वारा छात्राओं को चित्रकला विभाग में लगी प्रदर्शनी दर्शाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!