Sunday, December 22, 2024
Patna

राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया सम्मानित 

भागलपुर बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन भागलपुर की ओर से सैंडिस कंपाउंड में चल रही राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 बालक प्रतियोगिता जमुई के नाम रही। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में जमुई ने पूर्णिया को टाई ब्रेकर में 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पूरे समय मैच बराबरी पर रहा। दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन किया।

 

निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहने के बाद टाई ब्रेकर में जमुई को जीत मिली। इससे पहले सुबह के सत्र में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में भागलपुर ने सीवान को 3-0 से हराया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद, सिंह संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भागलपुर नागेंद्र प्रसाद गुप्ता और जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार उपस्थित थे। इन्होंने खिलाड़ियों को मोमेंटो, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!