Sunday, December 22, 2024
Indian RailwaysPatnaSamastipur

चलाया गया मेगा टिकट जांच अभियान,14 लाख 29 हजार का कटा फाइन

बिना टिकट यात्रा एवं बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है।

इसी क्रम में सोनपुर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग- अलग समूह बनाकर विभिन्न रेल खंडों में दिनांक 26/7/24 को सुबह 8 बजे से रात्रि 20 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया और मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई। इसके अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। साथ ही एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक भी किया गया ।

मेगा टिकट जांच के दौरान 1 दिन में बिना टिकट पाए गए 2 हजार 264 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कूल 14 लाख 29 हजार 185 रुपए वसूल किए गए।

रेल प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।

सोनपुर मंडल यात्रियों से अपील करती है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!