Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

“समस्तीपुर:आटा और चोकर के नीचे दबाकर रखे 400 कार्टून शराब के साथ चालक गिरफ्तार

समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर मोहनपुर में छापेमारी करते हुए शराब लोड एक ट्रक को जब्त किया। जब्त ट्रक में आटा, भूसा व चोकर के नीचे शराब छिपाकर ले जाया जा रहा था। जब्त ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

 

उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त ट्रक पंजाब से लाने की सूचना है। जिस पर 3 हजार 504 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही 100 पैकेट आटा एवं 200 पैकेट भूसा/चोकर लदा हुआ था। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर की पहचान लुधियाना के रायकोट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 प्रेम नगर निवासी बलवंत सिंह के पुत्र सुखविंदर सिंह के रूप में की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!