Friday, January 3, 2025
Patna

“बिहार में प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका ने हाथ की नस काटी, प्रेमी के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सुल्तानगंज की नवादा पंचायत के एक गांव में प्रेमिका अपनी मां के साथ प्रेमी के घर पर पहुंच गई। प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर के बाहर खूब हंगामा किया। जब वह नहीं माना तो उसने अपनी हाथ की नस काट दी। आनन-फानन में इलाज के लिए लड़की को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि यह पुराना मामला है और लड़की का कहना था कि लड़के ने पूर्व में उसके साथ शादी की और इस लिहाज से वह उसकी पत्नी है। लेकिन लड़के वाले स्वीकार नहीं कर रहे हैं।लड़की एक होटल में की गई शादी के प्रमाण के साथ प्रेमी के दरवाजे के बाहर मां के साथ धरने पर बैठ गई। देर शाम तक प्रेमी के परिजन एवं पुलिस के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। लोगों ने प्रेमिका को समझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही।

हंगामा बढ़ता देख प्रेमी के परिजन ने दरवाजा बंद कर लिया। प्रेमिका ने बताया कि दो साल पूर्व उस लड़के से थाना में मुलाकात हुई थी। वह वहां प्राइवेट चालक था। हम दोनों ने होटल में शादी की थी और पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। कुछ दिन साथ रहने के बाद वह मुझे रखने से इनकार कर दिया तो पहले मैं महिला आयोग गई। बाद में 5 मई को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का केस महिला थाना में किया था। लड़का उसे पत्नी बता कर कोर्ट से बेल ले रहा है।

 

सूचना पर पहुंची महिला थाना प्रभारी किरण सोनी ने भी समझाने की कोशिश की। इसी दौरान प्रेमिका को लगा कि उसे जबरन उठाकर ले जाएंगे। फिर उसने अपने हाथ का नस काट ली। उसे रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया। जहां से मायागंज रेफर किया गया। महिला पुलिस के साथ अस्पताल भेजा गया।महिला थानाध्यक्ष किरण सोनी ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका के बीच मामला कोर्ट में लंबित है। युवती को समझाने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान उसने पूर्व से अपने मोबाइल में रखी ब्लेड निकाल कर हाथ की नस काट दी। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!