Sunday, December 22, 2024
Indian RailwaysSamastipur

“चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के 60 यात्रियों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर | चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के यूपी के गोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसके 60 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर पहुंची। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के यूपी के गोंडा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसके यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह समस्तीपुर पहुंची। स्पेशल ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार रेलकर्मियों के द्वारा ट्रेन में सवार यात्रियों को चाय, नाश्ता और पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया।

इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर क‌ई यात्री ट्रेन से उतरे। समस्तीपुर स्टेशन के डीसीआई दिलीप कुमार के अनुसार कंट्रोल को सूचना मिली थी कि हादसे की शिकार ट्रेन के यात्रीगण को स्पेशल ट्रेन से डिब्रूगढ़ ले जाया जा रहा है।इस ट्रेन में समस्तीपुर के यात्री भी सवार हैं। ट्रेन सुबह करीब 7:30 बजे समस्तीपुर पहुंची । यहां रेलकर्मियों ने यात्रियों को फ्रूटी,चाय ,नाश्ता व पानी बोतल वितरित किया। समस्तीपुर में लगभग 32 यात्रियों के उतरने के बाद डिब्रूगढ़ के लिए 28 यात्री सफर कर रहे थे, जिन्हें भी पानी बोतल, फ्रूटी और लंच पैकेट दिया गया। मौके पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मंडलीय रेल अस्पताल की मेडिकल टीम भी मौजूद थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!