Thursday, September 19, 2024
SamastipurWeather Update

“मौसम पूर्वानुमान:उत्तर बिहार में 4-5 दिनों तक अच्छी वर्षा की संभावना नहीं,गर्मी से बुरा हाल

“मौसम पूर्वानुमान :समस्तीपुर.ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा शुक्रवार को 20 से 24 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। इस पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की सम्भावना नहीं है। पूर्वानुमानित अवधि के ज्यादातर दिनों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। 23-24 जुलाई के आसपास कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। फिलहाल उमस भरी गर्मी बरकरार रहने की सम्भावना है।

इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में पुरवा हवा चलने का अनुमान है। औसतन 12-16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम पूर्वानुमान की अवधि में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए मिर्च का बीज उथली क्यारियों में गिराएं। इसके लिए उन्नत प्रभेद कृष्णा, अर्का लोहित, पूसा ज्वाला, पूसा सदाबहार, पंजाब लाल, काशी अनमोल तथा संकर किस्में अर्का श्वेता, अर्का मेघना, अर्का हरिता, काशी सुर्ख, काशी अगेती, काशी तेज अनुशंसित है। उन्नत किस्मों के लिए बीज दर 1 से 1.5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा 200 से 300 ग्राम संकर किस्मों के लिए रखें। क्यारियों की चौड़ाई एक मीटर तथा लम्बाई सुविधानुसार 3-4 मीटर रखें। बीज को गिराने से पूर्व थायरम 75 प्रतिशत दवा से बीजोपचार करें।

24 जुलाई तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की सम्भावना नहीं है। 23-24 जुलाई के आसपास कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। फिलहाल उमस भरी गर्मी बरकरार रहने की सम्भावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। – डॉ. ए सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!