“मनीष को दिल्ली में मिला वर्ल्ड राइट टू इन्फॉरमेशन अवार्ड, दिया बधाई
मोतिहारी.आरटीआई इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनीष कुमार शेखर को सोमवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सभागार नई दिल्ली में विश्व युवा कौशल दिवस पर वर्ल्ड राइट टू इन्फॉरमेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड मनीष को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस की अनुशंसा पर वर्ल्ड एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड इनवायरमेंट एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किलिंग के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो टी जी सिताराम, नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल के अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्त्रबुद्धे थे।
मनीष को यह अवार्ड इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस भारत के नेशनल चांसलर प्रो. मार्कंडेय राय, वर्ल्ड एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष प्रो. प्रीतम बी. शर्मा एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किलिंग के अध्यक्ष प्रो. प्रियरंजन त्रिवेदी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया है।