Saturday, November 16, 2024
BegusaraiSamastipur

“शिवभक्तों की सुविधा के लिए बरौनी के रास्ते चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होंगी सुविधा

बरौनी श्रावणी मेला शुरू होने के पूर्व से ही शिव भक्तों की भीड़ बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए निकल पड़ी है। ऐसे में शिव भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें से कई स्पेशल ट्रेनें बरौनी जंक्शन होकर गुजरेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा जयनगर से आसनसोल के लिए, पटना एवं गया से मधुपुर के लिए तथा रक्सौल एवं सरायगढ़ से देवघर के लिए 01-01 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया हैI

जिसमें गाड़ी सं. 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन दरभंगा-समस्तीपुर-बरौ नी -मुंगेर-किउल-झाझा- जसीडीह के रास्ते चलाई जाएगी। इसमें गाड़ी सं. 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर दरभंगा एवं समस्तीपुर स्टेशन रुकते हुए अगले दिन अहले सुबह 2:40 बजे बरौनी जंक्शन पहुंच कर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी। जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकती हुई 09.10 बजे जसीडीह एवं 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 21 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रुकते हुए रात 9:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी । यह गाड़ी 9:40 बजे रात बरौनी जंक्शन से प्रस्थान कर अपने स्वीकृत ठहराव स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी सं. 05551/05552 रक्सौल-देवधर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-स मस्तीपुर-बरौनी-किउल- जमालपुर-सुलतानगंज-भा गलपुर के रास्ते चलाई जाने का निर्णय लिया गया है।

इसमें गाड़ी सं. 05551 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए उसी दिन सुबह 10:45 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। जो बरौनी जंक्शन से सुबह 10:55 बजे प्रस्थान कर अपनी स्वीकृत विभिन्न ठहराव स्टेशनों पर रुकते हुए 13.38 बजे सुलतानगंज एवं 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05552 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरूवार को देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुलतानगंज सहित विभिन्न ठहराव स्टेशनों पर रुकते हुए रुकते हुए अगले दिन अहले सुबह 1:30 बरौनी जंक्शन पहुंचकर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी। जो अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!