“5 सितंबर तक सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों को मिल जाएगी पोस्टिंग,दिया जाएगा नियुक्ति पत्र,देखे डिटेल्स…
सक्षमता परीक्षा पास कर पिछले छह महीने से राज्यकर्मी बनने का इंतजार कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. सरकार 15 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक उन्हें नए विद्यालयों में योगदान करा देगी. इसके पहले एक अगस्त से जिला स्तर पर उनकी काउंसलिंग करा लेने की तैयारी है. राज्यकर्मी बनने वाले नियोजित शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शिक्षा विभाग की एक समिति निर्णय कर रही है. अगले सप्ताह तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
नीतीश कुमार ने की थी ये घोषणा
दरअसल, बीपीएससी से प्रथम चरण की शिक्षक बहाली का नियुक्ति पत्र बांटने वक्त ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामूली परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने की घोषणा की थी. फरवरी तक उनकी परीक्षा लेकर परिणाम भी जारी कर दिया गया है, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण विद्यालयों में उनकी पदस्थापना नहीं हो सकी.
जिला स्तर पर शिविर लगाकर होगी काउंसलिंग
इसके बाद केके पाठक का विभाग से तबादला हो जाने पर काउंसलिंग की जारी तिथि भी धरी की धरी रह गई थी. अब विभाग एक अगस्त से जिला स्तर पर शिविर लगाकर काउंसलिंग कराने की तैयारी में है.
पटना में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
अगस्त में काउंसलिंग के बाद उन्हें पटना में बड़ा समारोह आयोजित कर राज्यकर्मी का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके बाद शिक्षक नए विद्यालयों में योगदान करेंगे. शिक्षा विभाग शिक्षकों की नए विद्यालयों में तैनाती को लेकर कुछ नियम बना रही है. इससे भी शिक्षकों ने राहत की सांस ली है