Monday, November 18, 2024
Samastipur

एनएच -28 के सुदृढ़ीकरण को केंद्रीय राज्य मंत्री ने राज्य सरकार को भेजा पत्र

समस्तीपुर :स्टेट हाईवे-49, हाजीपुर, महुआ, पातेपुर, ताजपुर पथ, जो हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एन.एच. से निकलकर बहुआरा एवं कोठियापुल से एन.एच.-28 ताजपुर (समस्तीपुर) पथ को भारी ट्रैफिक लोड एवं सड़क दुर्घटना के कारण मल्टी लेन दस मीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्य सरकार के मंत्री को भेजा है।

राज्य सरकार के मंत्री को भेजे गये पत्र के माध्यम से मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि वैशाली एवं एवं समस्तीपुर जिले में हाजीपुर से ताजपुर (समस्तीपुर) को आती है, जो बेगूसराय जिले में सिमरिया घाट पर अवस्थित रेल-सह-सड़क राजेन्दर पुल पर भारी वाहनों के परिचालन बंद होने के कारण उक्त पथ से कई नेशनल हाईवे के संपर्कता के कारण अत्यधिक ट्रैफिक का लोड उक्त पथ पर आ गया है।

जिससे भीषण जाम एवं भीषण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए उत्तर बिहार में परिवहन, व्यापार एवं कृषि की दृष्टि से एवं राजधानी पहुंचने के लिए उत्तर बिहार के कई जिलों के लिए मुख्य पथ है। इस पथ की वर्तमान चौड़ाई मात्र 07 मीटर है, इस कारण इस पथ पर अत्यधिक ट्रैफिक लोड रहता है। इसलिए, स्टेट हाईवे-49 दिघीकला, एन.एच. (हाजीपुर, दुबटिया) से बहुआरा, जो कि वैशाली जिले में अवस्थित है। जबकि बहुआरा, कोठियापुल से ताजपुर, एन.एच.-28 जो कि समस्तीपुर जिले में अवस्थित है।

इन सड़कों को चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने के लिए मंत्री ने सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार, पटना, अभियंता प्रमुख मुख्यालय, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार, पटना, मुख्य अभियंता-उत्तर, पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार, पटना, अधीक्षण अभियंता, पथ अंचल, दरभंगा, बिहार, अधीक्षण अभियंता, पथ अंचल, सारण (हाजीपुर), बिहार, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, समस्तीपुर, बिहार, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, वैशाली को अग्रेतर कार्रवाई जल्द से जल्द कराने के लिए निर्देश दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!