Sunday, November 24, 2024
Patna

“मां वैष्णो देवी का दर्शन अब और आसान:बेगूसराय-बरौनी के रास्ते गुवाहाटी से कटरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

बेगूसराय.विभिन्न रूट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बेगूसराय-बरौनी होते हुए गुवाहाटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन में छह-छह ट्रिप 12 जुलाई से दो सितंबर तक चलेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 04680 स्पेशल ट्रेन नंबर- 04680 शुक्रवार 12 जुलाई, 19 जुलाई, 9 अगस्त, 16 अगस्त, 23 अगस्त एवं 30 अगस्त को खुलेगी। जबकि गुवाहाटी से स्पेशल ट्रेन नंबर- 04679 सोमवार 15 जुलाई, 22 जुलाई, 12 अगस्त, 19 अगस्त, 26 अगस्त एवं 2 सितंबर को खुलेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 21:30 बजे खुलकर यह ट्रेन 23:10 बजे जम्मूतवी होते हुए पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, डंडारी कलां, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर रुकते हुए रात 1:55 बजे छपरा, 3:15 बजे हाजीपुर, 5:05 बजे बरौनी जंक्शन एवं सुबह 5:30 बजे बेगूसराय पहुंच जाएगी। यहां से 6:10 खगड़िया, 7:15 नवगछिया, 9:00 कटिहार, 10:30 किशनगंज रुकते हुए से न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, ग्वालपाड़ा टाउन एवं कामाख्या होते हुए रात 19:10 बजे गुवाहाटी पहुंच जाएगी।

वापसी में रात 23:20 बजे गुवाहाटी से खुलकर कामाख्या, ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए 7:00 बजे किशनगंज, 8:50 बजे कटिहार, 10:00 बजे नवगछिया, 11:00 बजे खगड़िया, 11:35 बेगूसराय पहुंचेगी। यहां से 12:10 बजे बरौनी, 14:05 बजे हाजीपुर, 16:00 बजे छपरा, शाम 19:00 बजे गोरखपुर से होते हुए बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, डंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी, शहीद तुषार महाजन स्टेशन होते हुए अगले दिन रात 20:45 बजे कटरा पहुंच जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!