Sunday, November 24, 2024
PatnaSamastipur

“अग्निवीर भर्ती :पहले दिन जीडी पद पर भर्ती के लिए समस्तीपुर के 750 युवाओं ने दिखाया दम

मुजफ्फरपुर अग्निवीर भर्ती के पहले दिन बुधवार को समस्तीपुर के अभ्यर्थियों ने जीडी श्रेणी के लिए अपना दमखम दिखाया। शारीरिक दक्षता जांच में 750 युवाओं ने हिस्सा लिया। मंगलवार की रात्रि करीब 12.30 बजे भर्ती रैली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई। रात्रि एक बजे मार्शलिंग एरिया में प्रवेश के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तवजों की जांच की गई।

अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों की ओर से भर्ती प्रक्रिया की पूर्ण रूपरेखा से अवगत कराया गया। इसके बाद उन्हें बैचिंग एरिया में प्रवेश कराया गया। अधिक गर्मी होने के कारण अलग-अलग बैच बनाकर अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह चार बजे शुरू कराई गई। 1.6 किमी दौड़ में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जो अभ्यर्थी पहले और दूसरे राउंड में छंटते गए, उन्हें बगल में की गई बैरिकेडिंग के माध्यम से बाहर निकाला गया। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया गया।

दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम व जिग-जैग बैलेंस और 9 फीट के गड्ढे को पार करना पड़ा। इसके बाद शारीरिक मापदंडों पर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन करने के साथ उनके दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। गुरुवार से सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सेना के डॉक्टरों की टीम पहुंच गई है। मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

भर्ती रैली के लिए मंगलवार की शाम करीब 6 बजे से ही अभ्यर्थियों का भर्ती स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था। यहां सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर व जिला प्रशासन की मदद से अभ्यर्थियों के विश्राम की व्यवस्था की गई थी। अभ्यर्थियों को गर्मी से बचाने को लेकर ठंडे पानी के टैंकर और कूल रूम की भी व्यवस्था की गई थी। क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के भर्ती उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग (सेना मेडल) भी बहाली के पहले दिन रैली स्थल पर मौजूद रहे।

उन्होंने सेना बहाली की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया व रैली स्थल पर अभ्यर्थियों के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधाओं व व्यवस्था को देखा। उन्होंने रैली स्थल तैनात सैन्य अधिकारियों व जवानों को सेना बहाली को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए। गुरुवार को अग्निवीर जीडी श्रेणी के लिए पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!