Sunday, November 24, 2024
Patna

“गंगा पथ के काम में देरी पर भड़के मुख्यमंत्री:इंजीनियर से कहा-कहिए तो आपका पैर भी छू लूं..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ के आगे के काम में देरी पर भड़के। काम करने वाली एजेंसी के इंजीनियर से कहा-कहिए तो मैं आपका पैर भी छू लूं। मगर काम जल्द कराइए, समय पर कराइए। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया। मौका, बुधवार को जेपी गंगा पथ के गायघाट से कंगन घाट तक के हिस्से के उद्घाटन का था।

नीतीश, जेपी गंगा पथ के कंगन घाट से दीदारगंज तक के बचे हिस्से को समय पर पूरा न होने से भड़के। मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा-आखिर दिक्कत क्या है? जो दिक्कत है मुझे बताइए। मैं पूरा कराऊंगा। … मैं आपको हाथ जोड़ता हूं। यही बोलते मुख्यमंत्री खड़े हो गए, इंजीनियर की तरफ बढ़ते हुए बोले-कहिए तो मैं आपका पैर भी छू लेता हूं। लेकिन काम जल्द करा दीजिए। इंजीनियर हड़बड़ा गए। हाथ जोड़कर बोले-सर-सर, ऐसा मत कीजिए।

इसलिए जब-तब भड़क रहे नीतीश

नीतीश सरकार के इस टर्म में उतना काम नहीं हो पाया, जितनी अपेक्षा थी। कोरोना ने सबकुछ ठहरा दिया। लोकसभा चुनाव ने भी काम की रफ्तार रोकी। अगले साल विधानसभा चुनाव है। ऐसे में जिस भी विभाग या बड़े मसले को अंजाम देने में मुख्यमंत्री को देरी दिखती है, तो बुरी तरह खीझ जाते हैं। 3 जुलाई को भी ऐसा ही हुआ। मौका, राजस्व व भूमि सुधार से जुड़े लोगों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का था।

2011 से शुरू भूमि सर्वे का काम पूरा नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री खीझ गए। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के सामने हाथ जोड़ लिया। कहा-हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करते हैं। कहिए तो आपका पैर भी छुएं? लेकिन सर्वे पूरा करा दीजिए।

इंजीनियर ने कहा-इसी साल अक्टूबर तक होगा काम

सीएम ने जेपी गंगा पथ के गायघाट से कंगन घाट तक के हिस्से का उद‌््घाटन किया, कंगन घाट से दीदारगंज तक काम पूरा न होने से नाराजमुख्यमंत्री ने पहले बैठे-बैठे हाथ जोड़ा। फिर खड़े होकर इंजीनियर की तरफ हाथ जोड़कर बढ़े। उनको विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने हाथ जोड़कर रोका।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!