Sunday, November 24, 2024
Patna

“दूल्हे को जयमाला के लिए स्टेज पर बुलाया तो दुल्हन के मामा के सिर में मार दिया चाकू

मुजफ्फरपुर.पारू.मोहजमा गांव में मंगलवार की रात आई बारात में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दूल्हे को जयमाला स्टेज पर ले जाने के लिए कहने पर दूल्हे के छोटे भाई ने दुल्हन के मामा को चाकू मार दिया। बीच-बचाव करने की बजाय नशे में धूत बारातियों ने दुल्हन पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू कर दी। शादी में आईं महिलाओं के गले की चेन छीन ली।

इसके बाद दूल्हा समेत बाराती बिना शादी किए फरार हो गया। घटना में दुल्हन के मामा 30 वर्षीय प्रभात कुमार और रिश्तेदार 40 वर्षीय मनोज कुमार जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सीएचसी में कराया गया। जख्मी प्रभात ने पारू थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि हमारी बहन की ननद की बेटी स्नेहा कुमारी का घर मनियारी थाना महंत मनियारी गांव में है, जिसकी शादी फतेहाबाद गांव निवासी छोटेलाल साह के पुत्र रंजीत के साथ 9 जुलाई को तय हुई थी। प्रभात ने बताया कि रात 11 बजे बारात फुलवरिया मठ पर पहुंची।

द्वारपूजा के पहले बारातियों ने नशापान किया। पौने एक बजे द्वारपूजा हुई। हमने बाराती पक्ष से कहा कि काफी लेट हो गई है, इसलिए दूल्हे को जल्दी में जयमाला स्टेज पर लाएं, ताकि आगे का कार्यक्रम हो सके। इस बीच दूल्हे के छोटे भाई गुलशन कुमार ने गाली देते हुए हम पर चाकू से हमला कर दिया, जिसे मेरा सिर कट गया।

बीच-बचाव करने आए हमारे रिश्तेदारों के साथ दूल्हा रंजीत कुमार, उसके पिता छोटेलाल साह, बाराती प्रशांत कुमार, बिट्टू कुमार, शेखर कुमार, आकाश कुमार, महेंद्र सहनी, बबलू साह, मुन्ना कुमार समेत अन्य ने मारपीट की। लोहे के रड और फाइटर से हमला कर जख्मी कर दिया। धमकी दी कि तुम लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

अगर तुमलोग कहीं मिल जाओगे तो हत्या कर देंगे। इसके बाद दूल्हा सहित बाराती बिना शादी के ही भाग निकले। इस आयोजन में 10 लाख रुपए बर्बाद हो गए। थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!